Skip to main content

तुम्हारी लाईफ की Value क्या है?



एक बार एक बच्चेने अपने पापा से पुछा, 'मेरे लाइफ की क्या Value है। तभी पापा ने कहा, अगर तुम सच में अपनी जिंदगी की कीमत समझना चाहते हो तो मैं तुम्हें एक पत्थर देता हूं। इस पत्थर को लेकर मार्केट चले जाना और कोई इसकी Price पुछे तो कुछ मत कहेना, बस अपनी दो उंगली खड़ी कर देना। वो लड़का मार्केट गया। वो कुछ देर तक तो वहां ऐसे ही बैठा रहा। 


(जाहिरात)

(e4 पोस्ट कॉर्नर +)™ तर्फे 

मोफत ऑनलाइन वेबिनार


e4 service

Encourage | Educate | Empower | Employ


नाव नोंदणी करण्यासाठी खाली दिलेल्या Register Now या बटणावर वर क्लिक करा

Register Now


कुछ देर बाद ही एक बुढ़ी औरत उसके पास आयी और उस पत्थर का Price पुछने लगी। वो लड़का एकदम चुप रहा, उसने कुछ नहीं कहा और अपनी दो उंगलियां खड़ी कर दी, तभी वो बुढ़ी औरत बोली, '200 रूपए, ठिक है! इस पत्थर को मैं तुमसे खरीद लूंगी।' वो बच्चा एकदम से Shocked हो गया की वो पत्थर की कीमत 200 रूपए, क्योंकि पत्थर Generally कहीं पर भी मिल जाते है लेकिन उसका Price 200 रूपए हैं। वो तुरंत अपने पापा के पास गया और बोला, पापा मुझे मार्केट में एक बुढ़ी औरत मिली थी और इस पत्थर के वो 200 रूपए देने के लिए तैयार थी। 


(जाहिरात)

e4 उद्योजक टीम

मित्रांनो, तुम्ही जर एखाद्या एक्स्ट्रा इन्कम सोर्स निर्माण करण्यासाठी इच्छुक असाल तर नक्कीच आमच्या टीम मध्ये जॉईन होऊ शकता!

अधिक माहितीसाठी खालील बटणावर क्लिक करा

Learn More


पापा ने कहा इस बार तुम इस पत्थर को म्युजिअम में लेके जाना और अगर कोई इसका Price पुछे तो कुछ मत कहना, बस अपनी दो उंगलियां खड़ी कर देना। वो लड़का म्युजिअम में गया और वहां पर एक आदमी की नजर उसमें हाथ में रखे उस पत्थर पर पड़ी और तभी उसने उस पत्थर का Price पुछा। वो बच्चा एकदम चुप रहा और उसने अपनी दो उंगलियां खड़ी कर दी। तभी वो आदमी बोला, 20 हजार रूपए‌‌। ठीक है मैं तुम्हें इस पत्थर के 20 हजार रूपए देने क लिए तैयार हूं। ये पत्थर तुम मुझे दे दो। लड़का फिर से चकित हो गया और जाकर अपने पापा से कहा की पापा मुझे म्युजिअम में एक आदमी मिला था। और इस पत्थर के 20 हजार रूपए देने के लिए तैयार था। 



तभी उसके पापा ने कहा अब मैं तुम्हें आखिरी जगह भेजने जा रहा हूं और अब तुम्हें जाना है कीमती पत्थरों की दुकान पर। और अगर वहां पर भी कोई प्राइस पूछे तो कुछ मत कहना बस अपनी दो उंगली खड़ी कर देना। वह लड़का जल्दी से कीमती पत्थरों की दुकान पर गया और उसने देखा की एक बूढ़ा आदमी था जो काउंटर के पीछे खड़ा था। जैसे ही उस बूढ़े इंसान की नजर उस पत्थर पर पड़ी वो एकदम Shocked हो गया। वह काउंटर से बाहर निकला और तुरंत उस बच्चे के हाथ से वह पत्थर छुड़ा लिया और बोला - 


Oh My God!!


इस पत्थर की तलाश में मैंने अपनी पूरी जिंदगी गुजार दी। कहां से मिला यह पत्थर? और क्या प्राइस है इसका? कितना लोगे तुम इस पत्थर के लिए? बच्चा तब भी चुप रहा और अपनी दो उंगलियां खड़ी कर दी तभी वह बूढ़ा आदमी बोला कितने 20 लाख ठीक है मैं इसके लिए 20 लाख देने को तैयार हूं। प्लीज तुम यह पत्थर मुझे दे दो। उस लड़के को अपनी आंखों पर विश्वास नहीं हो रहा था। 


(जाहिरात)

Register Now


वह जल्दी से अपने पापा के पास पहुंचा और बोला पापा वह बूढ़ा आदमी इसके लिए 20 लाख रूपए देने को तैयार है। तभी उसके पापा ने कहा, क्या तुम अब समझे अपनी लाइफ की 


Value 


आपकी लाइफ की Value इस बात पर डिपेंड करती है कि आप अपने आप को कहां रखते हैं। 


आपको डिसाइड करना है कि आपको 200 रूपए का पत्थर बनना है या फिर 2000000 रुपए का। जिंदगी में कई सारे ऐसे लोग होते हैं जो आपसे बहुत प्यार करते हैं। उनके लिए आप सब कुछ हो और कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो आपको सिर्फ एक वस्तु के रूप में उपयोग करेंगे। उनके लिए आप कुछ भी नहीं है। यह आपके ऊपर डिपेंड करता है कि आपकी लाइफ की Value क्या होगी!


e4 उद्योजक टीम!

-----------------------------------------

e4 service 

e-learning and earning platform for all

Click Now



WhatsApp Broadcasting Network

(e4 पोस्ट कॉर्नर +)™


इथे उद्योग, व्यवसाय, करीअर, व्यक्तिमत्व विकास, सक्सेस मंत्रा, वाचनीय पुस्तके, इंग्रजी, फ्रिलांसिंग जॉब्स इत्यादी विषयांवरील 

अनेक लेख वाचायला मिळतात. 

Click Now


Follow Us On Facebook

Follow Now


Follow Us On Instagram

Follow Now

तुमचे प्रश्न, अडचणी, शंका विचारण्यासाठी तसेच अधिक माहितीसाठी आमच्या टीम मेंबरला व्हॉट्सॲप मेसेज किंवा कॉल करा

Chat Now 


Customer Call Center Number

(24/7 Whatsapp And Calling Support)

Copy the Number And Call Now

+91-913-007-3071

e4 Service, Maharashtra, India, 431114                                                                                                E-mail : e4service4u@gmail.com


Copyright 2020 © e4 service (All Rights Are Reserved)

Comments